Delhi Flood Alert: करीब एक हफ्ते से देश की राजधानी दिल्ली बाढ़ में डूबी है। सु्प्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आईटीओ (ITO) तक और सिविल लाइन (Civil Lines) से आउटर रिंग रोड़ (Outer Ring Road) का सारा इलाका पानी-पानी हो चुका है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार कभी इसके लिए हथिनीकुंड बैराज (Hathnikund Barrage) से छोड़े गए पानी को जिन्मेदार ठहराती है तो कभी केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार हो। मगर राजनीति से परे ऐसी चार वजहें हैं, जिन्हें नजरअंदाजi करने से दिल्ली को बाढ़ की सूरत देखनी पड़ी।