Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की हवा दिवाली से पहले ही जहरीली हो गई है… राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI रविवार शाम को 306 दर्ज किया गया… जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है… वहीं आनंद विहार, वजीरपुर, विवेक विहार, द्वारका और दिलशाद गार्डन जैसे इलाके ‘गंभीर’ स्थिति में पहुंच गए हैं… केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में AQI 409, वजीरपुर में 364 और विवेक विहार में 351 दर्ज किया गया है…दिल्ली की हवा में मौजूद प्रदूषक कण अब सामान्य से कई गुना अधिक हो गए हैं… जिससे सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है… अब सरकार ने GRAP-2 भी लागू कर दिया है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में फिलहाल दिल्ली की क्या स्थिति है…