Delhi Cafe Owner Dies: खुराना के परिवार (Puneet Khurana Family) के अनुसार, वो अपनी पत्नी से ‘परेशान’ थे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों की शादी 2016 में हुई थी।जानकारी अनुसार खुराना और उनकी पत्नी मनिका जगदीश पाहवा (Puneet Khurana Wife) तलाक लेने की तैयारी में थे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों राजधानी में वुड बॉक्स कैफे के मालिक (Woodbox Cafe Owner) हैं। दोनों के बीच कथित तौर पर कारोबार को लेकर विवाद चल रहा था।
#delhicafe #woodboxcafe #puneetkhurana #puneetkhurananews