Delhi Weather: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के अनुसार, दिल्ली में कोहरे (Delhi Fog) की स्थिति के कारण दिल्ली आने वाली कम से कम 22 ट्रेनें (Delhi Trains) एक से छह घंटे की देरी से चलीं। दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे परिवहन में बाधा उत्पन्न हुई और कम से कम 22 ट्रेनें प्रभावित हुईं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि आने वाले सप्ताह में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा, मंगलवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश (Delhi Weather Report) होने की संभावना है।