Delhi News: डीयूएसआईबी (DUSIB) अधिकारियों के अनुसार, “शेल्टर होम (delhi shelter home) के यमुना बाढ़ क्षेत्र (delhi yamuna flood) में होने के कारण इसका संचालन रोक दिया गया है।” एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में आश्रय स्थल के परिसर में बेघरों के लिए तंबू लगाए गए थे, लेकिन कुछ मुद्दों (delhi news today) के कारण कुछ दिनों बाद उन्हें हटा दिया गया। दिल्ली (delhi) में ठंडक बढ़ रही है लेकिन रैन बसेरों (शेल्टर होम्स) की स्थिति काफी खराब है। दिल्ली (delhi live news) में दांडी पार्क में स्थित रैन बसेरे में जुलाई में आई बाढ़ का असर अभी भी है। ये रैन बसेरा आमतौर पर काफी बड़ा है और इसमें एक मोहल्ला क्लिनिक भी है। लेकिन इसी वर्ष जुलाई में बाढ़ आने के कारण यहां पर लोगों को रहने में काफी दिक्कत आ रही है।