Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की किल्लत (water crisis in delhi) अभी समाप्त नहीं हुई है। राष्ट्रीय राजधानी की प्यास बुझाने (delhi water shortage) के लिए केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी (atishi) अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई हैं। अनशन (atishi on anshan) के चौथे दिन डॉक्टरों ने आतिशी (atishi) का मेडिकल चेकअप किया। इसके बाद डॉक्टरों ने आतिशी (atishi) का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि आतिशी (atishi) को अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत है लेकिन उन्होंने मना कर दिया। Atishi News | AAP Protest