घुमना फिरना तकरीबन हर किसी को अच्छा लगता है…. खास कर जब बात विदेश यात्रा की हो……. क्या आपने कभी सोचा है कि आप बस से लंदन तक का सफर कर सकेंगें…… अब तक यह यात्रा विमान से ही पूरी होती रही है लेकिन……. बहुत जल्द ही दिल्ली और लंदन के बीच बस सर्विस शुरू होने जा रही है……… यह दुनिया की सबसे लंबी बस यात्रा होगी…….. तो आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में रोमांचक यात्रा के बारे में….