Delhi Shahbad Sakshi Case : दिल्ली के चर्चित शाहबाद-साक्षी कांड (Delhi Shahbad Sakshi ) के साथ ही लव जिहाद (Love Jihad ) शब्द एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पिछले कुछ सालों में रह-रह कर लव जिहाद(love jihad case) चर्चा बटोरता ही रहता है। मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई भाजपाई राज्य लव जिहाद के खिलाफ कानून (Law Againest Love Jihad) लाने में जुटे हैं तो वहीं गैर भाजपा राज्यों में इसके खिलाफ विरोध(sakshi sahil case) प्रदर्शन चल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि लव जिहाद को लेकर जो कानून बनाने की तैयारी चल रही है, उसमें लव जिहाद से जुड़ा कोई शब्द नहीं है।
