Delhi Riots News: 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े 93 मामलों में बरी के दौरान अदालतों ने 17 बार पुलिस जांच को अविश्वसनीय पाया। अदालतों ने ‘गढ़े हुए’ सबूत, ‘कृत्रिम’ गवाह और हेरफेर किए गए बयानों की ओर इशारा करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सख्त टिप्पणी की। ऐसे ही गढ़े हुए सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किये गए एक शख्स को भी हम मिले दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान देखिये उनकी कहानी ।