Weather Update: भारी बारिश से दिल्ली में बाढ़ (delhi flood) जैसे हालात पैदा कर दिए हैं, दिल्ली (Delhi water logging) में आज सुबह में झमाझम बारिश (delhi rains) हुई। जिसके बाद सड़कों पर जल जमाव (delhi water loggings) की स्थिति पैदा हो गई। इस मौसम की पहली ज़ोरदार बारिश के बाद, मिंटो रोड एक बार फिर से जलमग्न हो गया और एक कार इसमें डूब गई। मिंटो पुल के नीचे पानी में यह काली कार तैरती हुई नज़र आ रही है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश (delhi ncr rain) के बाद हर जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। सड़कें जलमग्न होने के कारण कई गाड़ियाँ थम गई हैं। इससे कई जगह पर ट्रैफ़िक जाम लग गया है। Monsoon 2024