Delhi Diwali Pollution: दिवाली पर पटाखों पर दिल्ली में बैन लगाया गया था, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली-एनसीआर में किसी तरह के पटाखे फोड़ने की इजाजत नहीं थी। लेकिन आज दिवाली वाले दिन सारे नियम हवा-हवाई हो गए हैं, कोई बैन जमीन पर असर डालता नहीं दिख रहा। बात चाहे दिल्ली की हो, नोएडा की हो या फिर गाजियाबाद की, दनादन पटाखे फोड़े जा रहे हैं, हवा में धुंआ घुल चुका है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण तो यह है कि राजधानी दिल्ली में दिवाली वाले दिन प्रदूषण बेहद खराब वाली श्रेणी में जा पहुंचा है। आरके पुरम, ओखला, जहांगीरपुरी, पूसा, नेहरू नगर और पटपड़गंज जैसे इलाकों में पटाखे फोड़ने के कुछ घंटे बाद ही पीएम 2,5 की सांद्रता में चिंताजनक बढ़ोतरी देखी गई है। इसी तरह कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में जा चुका है, आशंका जाहिर की गई है कि शुक्रवार सुबह तक हालात और बिगड़ सकते हैं। अभी तक के जो आंकड़े सामने आए हैं, उनसे पता चलता है कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हवा 15 गुना तक ज्यादा खराब हो चुकी है।