Delhi Pollution: जैसे ही दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘खतरनाक+’ स्तर पर पहुंची, हमने वहां के निवासियों से पूछा कि क्या वायु प्रदूषण उन्हें परेशान कर रहा है। लोगों ने अपनी राय साझा करते हुए प्रदूषण के कारण हो रही दिक्कतों और सरकार से अपनी उम्मीदों के बारे में खुलकर बात की। सुनिए, क्या कहती है दिल्ली की जनता इस जहरीली हवा पर। दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन घनी धुंध छायी रही और प्रदूषण का स्तर ‘बेहद गंभीर’ रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 488 दर्ज किया गया। राजधानी के 32 निगरानी केंद्रों में से 31 ने एक्यूआई का स्तर 480 से अधिक दर्ज किया। दो केंद्रों, अलीपुर और सोनिया विहार में यह अधिकतम 500 रहा। मंद हवाओं और गिरते तापमान के कारण प्रदूषक कणों का छंटना मुश्किल हो गया। इस सबके बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण कृत्रिम बारिश से हट सकता है।
