Delhi Crime News Live: दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में नेहा नाम की युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आरोप है कि तौफीक नाम के युवक ने उसे पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल नेहा को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नेहा के पिता का कहना है कि तौफीक बुर्का पहनकर उनके घर में घुसा और उन्हें भी धक्का दिया।