Delhi Weather: पंजाब (punjab), हरियाणा (haryana) , चंडीगढ़ (chandigarh) और राजस्थान (rajasthan) के अलग-अलग जगहों पर 20 फरवरी को बारिश (delhi rain) और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग (mausam vibhag) ने आज यानी मंगलवार दिन में भी बारिश की भविष्यवाणी (weather forecast) की है। दिल्ली-एनसीआर (delhi ncr) में बारिश की वजह से ठंड अचानक बढ़ गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बारिश (rain news) की वजह से एक बार फिर से ठंड का यूटर्न होगा। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में न केवल बारिश (delhi ncr rain) की गतिविधि देखने को मिली है, बल्कि ठंडी हवाएं भी चल रही है। आईएमडी के मुताबिक, कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, रोहतक, चरखी दादरी (हरियाणा) सहारनपुर, गंगोह (यूपी), पानीपत )(Kurukshetra, Kaithal, Narwana, Karnal, Rajound, Assandh, Safidon, Rohtak, Charkhi Dadri (Haryana), Saharanpur, Gangoh (UP), Panipat) की कई जगहों और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई।