Weather Update: दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है और रात में हल्का कुहासा दिखने लगा है. उत्तर भारत में भी ठंड बढ़ने लगी है. 6 दिसंबर से ही न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आने का पूर्वानुमान है. यानी नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Gaziabad), दिल्ली (Delhi) और गुड़गांव (Gurugram) का आज से लेकर 8 तारीख तक का न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है जोकि इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान होगा. जबकि अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यानी दिन में बादल रहेंगे. 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेगी . लेकिन रात में सर्दी का सितम और बढ़ेगा जिस वजह से रातें बेहद सर्द होने वाली हैं. 8 तारीख को बारिश होने की वजह से भी सर्दी दस्तक देगी और आने वाला पूरा सप्ताह हल्का कोहरा दिल्ली एनसीआर में देखने के लिए मिलेगा. इसके अलावा प्रदूषण की धुंध भी रहेगी. यानी आने वाला सप्ताह अच्छी ठंड या यूं कहें कड़ाके की ठंड दिल्ली में देखने के लिए मिल सकती है.