Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में मानसून बस दस्तक देने को तैयार है। गुरुवार को सुबह कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने 27 जून को दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के कई शहरों में बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों को अभी भी बारिश का इंतजार है, जिसके चलते लोग अभी भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार जल्द ही मानसून की दस्तक के चलते बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि मानसून की दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के राज्यों में लगातार बारिश हो सकती है।