Delhi Airport Roof Collapse: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (indira gandhi international airport) पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट के टर्मिनट-1 (airport terminal 1) पर बारिश (delhi rains) की वजह से छत गिरने (airport roof collapse) से वहां मौजूद कई कारें दब गईं। हादसे (roof collapse in delhi airport) में छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है। रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है। देखिये ये वीडियो और जानिए, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट (delhi airport) टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से छह लोग घायल हो गए। मलबा कई कारों और टैक्सियों के ऊपर गिरा। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।