दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हो रही है, रक्षाबंधन पर सड़कों पर लंबा ट्रैफिक भी देखने को मिल रहा है। बात चाहे फरीदाबाद की हो, नोएडा की हो या फिर गाजियाबाद, गाड़ियां रेंगती हुईं दिखाई दे रही हैं। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। इसी कड़ी में शुक्रवार को ही रुक-रुक कर बारिश होने लगी थी और शनिवार सुबह वो तेज हो गई।