उत्तर भारत में ठंड अब पूरी तरह से असर दिखाने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में बहुत घना कोहरा पड़ने वाला है। दिल्ली-एनसीआर और आसपास के मैदानी इलाकों में कोहरा और धीमी हवाओं की वजह से आसमान में स्मॉग की मोटी परत छा गई है। हालात ऐसे हैं कि कई जगह विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है और सड़क पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं।
