Vasant Kunj Mercedes Accident: दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। नई-नई शादी करके रिसेप्शन से लौट रहा 29 साल का दूल्हा शिवम अरोड़ा दोस्त की मर्सिडीज चला रहा था। कार में उसकी नई दुल्हन और बड़ा भाई भी सवार थे। वसंत कुंज के अंबिएंस मॉल के बाहर डायवर्जन की वजह से कार का संतुलन बिगड़ा, डिवाइडर से टकराने के बाद वो फुटपाथ पर चढ़ गई और ऑटो का इंतजार कर रहे तीन युवकों को रौंदते हुए पोल से जा टकराई। तीनों घायल अंबिएंस मॉल की फ्रेंच बेकरी ‘Paul’ में काम करते थे। उत्तराखंड के चमोली का रहने वाला 23 साल का रोहित सिंह, जो अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था, अस्पताल में दम तोड़ गया। उसके दोनों साथी कपिल (35) और ललित (25) गंभीर रूप से घायल हैं और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। तीनों मुनीरका में किराए के कमरे में साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक शिवम अरोड़ा किसी अमेरिकी MNC में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। मेडिकल जांच में उसके खून में शराब या किसी नशे का कोई अंश नहीं मिला। हादसा रात 2:33 बजे हुआ। शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ BNS की धारा 106 (लापरवाही से मौत), 125 और 281 (रैश ड्राइविंग) के तहत केस दर्ज हुआ है। शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गईं – एक परिवार ने अपना इकलौता सहारा खो दिया, दूसरा परिवार जिंदगी भर के गम में डूब गया।
