दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के बाद मंगलवार यानी की आज सदन की दूसरी बैठक होगी। इससे पहले हंगामे के कारण बैठक पूरी नहीं हो सकी थी। पार्षदों (Councillor) के शपथ ग्रहण के बाद महापौर (Mayor)के लिए चुनाव होगा। 6 जनवरी को पहली बैठक हुई थी, लेकिन उस समय बीजेपी और आप के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया कि पहले किसके पार्षद शपथ लेंगे। इसके बाद दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगए।