Delhi Liquor Case: कौन है Sameer Mahendru, जिसकी वजह से गिरफ्तार हो सकते हैं Arvind Kejriwal?

Delhi Liquor Case: दिल्ली में इन दिनों शराब घोटाले(delhi liquor policy case) को लेकर सियासत(delhi politics) अपने चरम पर हैं… पिछले दिनों इस मामले में ईडी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल(cm arvind kejriwal) को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था… 2 नवंबर को पूछताछ होनी थी…लेकिन अरविंद केजरीवाल(arvind kejriwal) ने इस नोटिस को राजनीति एजेंडा बताते हुए… ईडी के सामने पेश होने से मना कर दिया है…आम आदमी पार्टी(aam

aadmi party) ने दावा किया है कि इस नोटिस में पूछताछ का कारण नहीं बताया गया है…और ये बीजेपी की साजिश है… इससे पहले इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया(manish sisodia) और आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह(sanjay singh) को गिरफ्तार किया गया है… दिनेश अरोड़ा(dinesh arora) के गवाही के आधार पर इन नेताओं को गिरफ्तार किया गया… तो वहीं केजरीवाल को नोटिस समीर महेंद्रू की वजह से जारी की गई थी… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन है समीर महेंद्रू(sameer mahendru) और अरविंद केजरीवाल से क्या है इसका कनेक्शन …

और पढ़ें