Delhi Airport Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट (delhi airport) पर हुए हादसे की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें एक कार को छत की बीम के नीचे दबे हुए देखा गया है.राम मोहन नायडू (mohan naidu) ने कहा कि भारी बारिश (delhi rain) की वजह से एयरपोर्ट के बाहर स्थित छत का एक हिस्सा ढह गया. मैं इस दुर्घटना में मारे लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. इस हादसे (delhi airport roof collapse) में चार लोग घायल हुए हैं. फिलहाल उनकी देखभाल की जा रही है. हादसे (rajasthan news) की जानकारी मिलते ही हमने तुरंत इमरजेंसी टीम, अग्नि सुरक्षा टीम, सीआईएसएफ (CISF) और एनडीआरएफ (NDRF) टीमों को भेजा.