Delhi Flood Update: दिल्ली में आई बाढ़ की वजह हर साल की तरह इस साल भी यमुनानगर (Yamuna Nagar) में हथिनी कुंड बैराज (Hathnikund Barrage) से छोड़े गए पानी को बताया जा रहा है। मंगलवार 11 जुलाई को हथिनी कुंड बैराज से 3 लाख 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो 72 घंटे में दिल्ली पहुंच गया। उसके बाद आईटीओ (ITO Flood) से लेकर राजघाट (Rajghat Flood) तक और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से लेकर सिविल लाइन्स (Civil Lines) तक, दिल्ली के अधिकांश इलाके (Outer Ring Road) पानी-पानी हो गये। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या वाकई सिर्फ हथिनी कुंड बैराज ही दिल्ली की बाढ़ का जिम्मेदार है और अगर ऐसा है तो इतने सालों से इसका इलाज क्यों नहीं खोजा जा रहा है। यहां ये बता देना जरूरी है कि इसी हथिनी कुंड बैराज से दिल्ली की 60 फीसदी पेयजल (Drinking Water) की जरूरत पूरी की जाती है।