Voting In Delhi Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज राजधानी पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इस दौरान दिल्ली के डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान के बाद करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। चुनाव नतीजों का ऐलान 8 फरवरी यानी शनिवार को किए जाएंगे।