Delhi Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi election) के लिए वोटों की गिनती शुरु हो गई है। कौन जीतेगा इसकी तस्वीर दोपहर 12 बजे कर साफ हो जाएगी। दिल्ली में 5 फरवरी को हुई वोटिंग (delhi election voting) में 60.54% मतदान हुआ, जिसमें 94,51,997 लोगों ने वोट डाले। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 50.42 लाख पुरुष, 44.08 लाख महिलाएं और 403 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे। एग्जिट पोल (delhi exit poll) में मोटे तौर पर भाजपा (bjp) की जीत की भविष्यवाणी की गई है, कुछ में कांटे की टक्कर दिखाई गई है और दो में आप की जीत की भविष्यवाणी की गई है।