Delhi Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi election) के लिए वोटों की गिनती शुरु हो गई है। कौन जीतेगा इसकी तस्वीर दोपहर 12 बजे कर साफ हो जाएगी। दिल्ली में 5 फरवरी को हुई वोटिंग (delhi election voting) में 60.54% मतदान हुआ, जिसमें 94,51,997 लोगों ने वोट डाले। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 50.42 लाख पुरुष, 44.08 लाख महिलाएं और 403 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे।
… और पढ़ें