Delhi Chunav Parinam 2025 Live: पोस्टल बैलेट में ओखला सीट पर बीजेपी 70 वोट से आगे है। केजरीवाल नई दिल्ली से पीछे हैं. जंगपुर से सिसोदिया पीछे हैं। पटपड़गंज से अवध ओझा पीछे हैं। इस समय बीजेपी 29 सीटों पर आगे है। AAP ने 18 सीटों पर बढ़त बनाई है। एक सीट पर कांग्रेस आगे है।