Owaisi Mustafabad Speech: Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच AIMIM अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी बुधवार (18 दिसंबर) को मुस्तफाबाद विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जेल में बंद ताहिर हुसैन के लिए प्रचार करते हुए लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की सियासी लीडरशिप को कोई बर्दाश्त नहीं करता. इनका मंशा और मकसद एक ही है कि हम गुलामी करते रहें. हम भीख मांगते रहें.