Delhi Demolition Drive: DDA द्वारा सिलक्यारा सुरंग (silkyara surang) से 41 लोगों की जान बचाने वाले ‘रैट होल माइनर’ (rat hole miner) वकील हसन (Wakeel hasan) के घर को तोड़े जाने पर एलजी वीके सक्सेना (lg vk saxena) ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने (vk saxena) कहा कि हम पीड़ित रैट माइनर (rat miner vakil hasan) को मुआवजा देंगे. उन्हें एक घर भी मुहैया कराया जाएगा.
