बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मायावती को बताया यूपी चुनावों का विजेता; बाद में कहा- “गलती से लिख दिया”

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी अकसर अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो उनकी अपनी पार्टी को असहज कर सकता है। दरअसल बुधवार शाम को उन्होंने ट्वीटर पर बीजेपी की विरोधी बसपा प्रमुख मायावती के उत्तर प्रदेश में जीतने के कयास लगाए। सिर्फ इतना ही नहीं उन्‍होंने यहां तक लिख दिया कि जिस तरह अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप ने जीत हासिल

की, ठीक वैसे ही अंदाज में मायावती को जीत हासिल होगी। उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जब इसकी चर्चा शुरू हो गई तो कुछ देर बाद ही उन्‍होंने सफाई देते हुए दूसरा ट्वीट कहा कि दरअसल यूपी चुनावों से जुड़े अपने ट्वीट में वह नमो यानि कि नरेंद्र मोदी कहना चाहते थे लेकिन गल्ती से मायावती लिख दिया। गलती के लिए खेद है। उसके कुछ समय बाद उन्‍होंने अपना पहला वाला ट्वीट हटा दिया। लेकिन स्वामी के इस ट्वीट को काफी लोगों ने ट्रोल किया। स्वामी ने चाहे मायावती को विजेता बताने को गलती बताया, लेकिन उनकी ये गलती हजम कुछ नहीं हो रही। लोग यहीं सोच रहे हैं कि आखिर पार्टी के इतने वरिष्ठ नेता इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं।

और पढ़ें