Delhi CM Atishi Oath Ceremony LIVE : आप नेता और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना (atishi) शनिवार (21 सितंबर) को शाम 4:30 बजे राज निवास में पद की शपथ (delhi new cm atishi marlena shapath) लेंगी। उनके साथ पांच मंत्री भी शपथ लेंगे। यह समारोह पहले 26-27 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल के अनुरोध पर इसे आगे बढ़ा दिया गया। कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली और दिल्ली मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला मंत्री आतिशी को 17 सितंबर को आप विधायकों द्वारा सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया था। वह अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) का स्थान लेंगी, जिन्होंने विवादास्पद दिल्ली शराब नीति मामले (delhi liquor policy case) में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) से जमानत मिलने के बाद इस्तीफा (arvind kejriwal resignation) दे दिया था।