Arvind Kejriwal Jail: अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) इस समय तिहाड़ जेल (tihar jail) में बंद हैं जिससे उनके प्रशंसकों में नाराजगी है जिसके चलते सड़कों पर कई धरना प्रदर्शन (aap protest) हुए। 7 अप्रैल को आप ने भूख हड़ताल की घोषणा कर दी है। इसी बीच तिहाड़ (tihar jail) से केजरीवाल कई संदेश भी दिल्ली वासियों के लिए जेल से भेज रहे हैं। जिसे उनकी धर्मपत्नी दिल्लीवासियों को सुनाती हैं। इस वीडियो को आप देख सकते हैं इसमें सुनीता केजरीवाल (sunita kejriwal) के पीछे वाली दीवार पर केजरीवाल (arvind kejriwal) की तस्वीर नहीं है। वहीं इस ताजा वीडियो में भगत सिंह (bhagat singh) और डॉ. अंबेडकर की तस्वीरों के बीच में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) की तस्वीर लगाई गई हैं। जो कि अब वायरल हो गई है। यह ताजा संदेश सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने विधायकों के लिए भेजा है। जिसे उनकी धर्मपत्नी ने पढ़कर सुनाया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद ये चर्चा का विषय बन गया है। हाल ही में संजय सिंह जमानत (sanjay singh jamanat) पर जेल से बाहर आ गए हैं लेकिन मनीष सिसोदिया सत्येन्द्र जैन (satyendra jain) और अब अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) भी जेल में है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल (delhi cm) की गिरफ्तारी और लोकतंत्र को बचाने जैसे मुद्दों पर इंडिया गठबंधन ने महारैली भी की थी और ईडी (ed) पर जमकर हमला बोला था।
