Delhi news: दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड (delhi weather) के बीच उनके सिर के ऊपर की छत ध्वस्त हो गई, पिछले कुछ हफ्तों में अतिक्रमण (nizamuddin bulldozer) विरोधी अभियानों ने दिल्ली के कई निवासियों को उनके घरों के मलबे पर छोटी-छोटी आग के आसपास रहने के लिए मजबूर कर दिया है। पिछले सप्ताह कम से कम दो ‘ठंडे दिन’ दर्ज किए गए, जब तापमान (delhi temperature) सामान्य अधिकतम तापमान (delhi weather update) से नीचे था, लेकिन पारे में गिरावट का कोई संकेत नहीं था। मौसम (delhi weather) पूर्वानुमान के अनुसार, अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट (delhi weather report)