Shastri Park Bulldozer News: राजधानी दिल्ली के यमुना पुल (delhi yamuna), शास्त्री पार्क (shastri park) इलाके के पास बनी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को अपने-अपने घर खाली करने का फरमान आया है। इन इलाकों में अब प्रशासन अतिक्रमण रोधी अभियान चलेगा। सरकार की ओर से कार्रवाई शुरू करने से पहले मीडिया से बात करते वक्त लोगों का दर्द छलक आया।