Rekha Gupta on Kejriwal: आप पर निशाना साधते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, “आपने अपने लिए शीशमहल बनवााया, हम गरीबों के घर बनवाएंगे. बहुत फर्क है आप में और हममें. आपने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया. हम अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करके काम करेंगे. आप हाथ की सफाई जानते हो, कूड़े के पहाड़ तो हमें ही उठवाने पड़ेंगे. बहुत फर्क है आप में और हममें. आप बातें बनाते थे, हम विकसित दिल्ली बनाएंगे. कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर भी आएगा. कभी तुम्हारा दौर आया था, अब हमारा दौर आएगा. जहां उद्योग फलते फूलते हैं, वहां निवेश आता है.”
