Delhi Budget 2025: आप पर निशाना साधते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, “आपने अपने लिए शीशमहल बनवााया, हम गरीबों के घर बनवाएंगे. बहुत फर्क है आप में और हममें. आपने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया. हम अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करके काम करेंगे. आप हाथ की सफाई जानते हो, कूड़े के पहाड़ तो हमें ही उठवाने पड़ेंगे. बहुत फर्क है आप में और हममें.