दिल्ली के हालिया विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को मुख्य मुद्दा बनाकर हमला किया। बीजेपी ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया और पूर्व में दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल की सरकार के समय लंबित पड़ी सीएजी रिपोर्ट्स को सार्वजनिक करने की मांग की थी। अब, बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार ने नवगठित विधानसभा के पहले सत्र में सीएजी की 14 पेंडिंग रिपोर्ट्स में से एक रिपोर्ट विधानसभा में पेश कर दी है।