Delhi Air Pollution: 23 दिसंबर को दिल्ली-NCR एक बार फिर घने विषैले स्मॉग की चपेट में है। निजामुद्दीन क्षेत्र के ड्रोन विजुअल्स में पूरी राजधानी धुंध और प्रदूषण की मोटी परत में डूबी नजर आ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार क्षेत्र में AQI 470 तक पहुंच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। सांस लेना मुश्किल हो गया है और स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इसके जवाब में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में GRAP के स्टेज-4 के सभी उपाय तत्काल लागू कर दिए हैं। ठंड, नमी और कम हवा की गति ने प्रदूषण को और घातक बना दिया
