दिल्ली की जहरीली हवा के बीच AAP और BJP में घमासान मच गया है। AAP ने BJP पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों में डेटा मैनिपुलेशन का सनसनीखेज आरोप लगाया। आनंद विहार में मॉनिटरिंग स्टेशन का स्क्रीन घंटों बंद, ताला लगा मिला। पास का स्मॉग टावर 6 महीने से खराब, मेंटेनेंस के नाम पर ठप्प। विशेषज्ञ बोले – पानी छिड़ककर रीडिंग कम की जाती है, पुरानी टेक्नोलॉजी और गलत जगह पर लगे मॉनिटर सही आंकड़े नहीं देते। सुप्रीम कोर्ट ने भी CAQM-CPCB को फटकार लगाई। AAP नेता कहते हैं – ये मिसगवर्नेंस है, स्मॉग टावर बेकार साबित हुए, फिर भी करोड़ों खर्च! दिल्लीवासी बोले – सांस लेना मुश्किल, सिस्टम फेल!
