High Speed Car Crushed Labourers : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने चार मजदूरों की जान ले ली, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा बुधवार रात राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास हुआ, जब सड़क किनारे पैदल जा रहे मजदूरों को एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी और वह मसूरी से देहरादून की ओर आ रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मजदूरों को कई मीटर तक घसीटा गया। हादसे के बाद चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और एक स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।