Congress Ghoshna Patra: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने 09 अप्रैल को कांग्रेस (Congress) की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी का घोषणापत्र (Congress Manifesto) भारत को पीछे ले जाएग… एएनआई से बात करते हुए उन्होंने (rajnath singh) कहा, “एनडीए (nda) सरकार का दृष्टिकोण 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है…कांग्रेस (congress) सरकार पर रक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे. मैं कांग्रेस के घोषणापत्र (congress ghoshna patra) के बारे में बस इतना कहना चाहता हूं कि यह एक प्रतिगामी दस्तावेज है…”