टीवी की दुनिया में कई रोल्स निभा चुके समीर शर्मा (Sameer Sharma) की मौत हो गई है. गुरुवार की सुबह उनका शव उनके मुंबई स्थित घर में मिला. समीर शर्मा 44 साल के थे और कई हिट टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुके थे. उन्होंने कभी सास भी बहू थी, Kahaani Ghar Ghar Kii, ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे हिट टीवी शो में समीर अहम किरदार निभा चुके हैं..
