DD News Logo: सरकारी न्यूज चैनल दूरदर्शन (Doordarshan) का लोगो बादल गया है। इसके लोगो (Doordarshan Logo) का कलर रूबी लाल से बदलकर केसरिया (भगवा) कर दिया गया है। इस बीच अब चैनल विपक्ष के निशाने पर है और इस पर भगवाकरण के आरोप लग रहे हैं। हालांकि ब्रॉडकास्टर ने इस मुद्दे को केवल लोगो ((Doordarshan Logo) में बदलाव के रूप में पेश किया है लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) से ठीक पहले लोगो को बदलने की आवश्यकता पर सवाल उठाया।
