आईपीएल में पैसे कमाने के तंज पर साथी क्रिकेटर से भिड़े डेविड वॉर्नर, कहा- इसलिए तुम कभी नहीं चुने जाओगे

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार को 2018 की नीलामी से पहले रिटेन करने का फैसला किया है। तो वहीं फ्रेंचाइजी ने शिखर धवन, राशिद खान, मुस्ताफिजुर रहमान को रिटेन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। रिटेन होने के बाद वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की । लेकिन उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी जो बर्न्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, जिसका उन्होंने करारा

जवाब दिया। वॉर्नर ने लिखा- जिस क्षण मुझसे सनसाइजर्स में रुकने को कहा गया, मैं रिटेन होने पर बहुत खुश था, अब 2018 पर नजरें टिकी हैं। लेकिन बर्न्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट में काफी सारे ‘मनी बैग्स’ का इमोजी पोस्ट कर दिए। इस पर वॉर्नर ने लिखा, इसी वजह से तुम कभी चुने नहीं जाओगे,  हमें खेल से प्यार है।

और पढ़ें