दार्जिलिंग हिंसा आठवे दिन भी रहा जारी, लेकिन ममता गई नीदरलैंड

गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा द्वारा बुलाया गया बंद सोमवार को आठवें दिन में पहुंच गया है। अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर पिछले कई दिनों ने दार्जिलिंग और उसके आसपास के पहाड़ी इलाकों में तनाव कि स्थिति बनी हुई है। इस दौरान जीजेएम और पुलिस के बीच कई हिंसक झड़पें भी हुईं। इस झड़प में जीजेएम के चार समर्थक भी मर चुके हैं और एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से

घायल भी हो चुका है। जीजेएम के समर्थकों ने सोमवार को भी दार्जिलिंग में अपनी मांगों के समर्थन में एक विरोध मार्च निकाला। इससे पहले रविवार को भी जीजेएम के समर्थकों ने दार्जिलिंग के चौक बाजार से एक मार्च निकाला था। जीजेएम द्वारा बुलाए गए बंद का असर दार्जिलिंग के प्रसिद्ध टॉय ट्रेन हिमालयन क्वीन के परिचालन पर भी पड़ा है। दार्जिलिंग में हिंसा की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी इस मामले में दखल दी है। राजनाथ सिंह ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस बीच सोमवार की सुबह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीदरलैंड के दौरे पर निकल गई हैं। उन्होंने यात्रा पर जाने से पहले कहा कि उनके मंत्री दार्जिलिंग के हालात पर नजर रखे हुए हैं।

और पढ़ें