पश्चिम बंगाल और ओडिशा में Cyclone Amphan के भारी तबाही के बाद अब एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है… IMD यानी भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात में तूफान आने की चेतावानी जारी की हैं…यह तूफान तीन जून तक दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों तक पहुंच सकता है….. तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में कितना खतरनाक है महाराष्ट्र और गुजरात में आने वाला यह तूफान….