करीब 2 हफ्ते पहले Cyclone Amphan ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाई थी। अब देश एक और Cyclone Nisarg से जूझने वाला है। इस बार निशाने पर देश का पश्चिमी तट है। ऐसे में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन-दीव और दादरा नगर हवेली में अलर्ट जारी किया गया है। खतरे वाले इलाकों में NDRS की कुल 23 टीमें तैनात कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग 3 जून को गुजरात व महाराष्ट्र के तटीय इलाकों पर दस्तक देगा।