Cyclone Nisarga अब से कुछ देर पहले Mumbai के अलीबाग में 120 किलोमीटर प्रति घंटा की हवाओं की रफ्तार के साथ समंदर तट से टकरा गया है… तूफान की आहट से समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं और तेज हवाओं की वजह से पेड़ उखड़ने लगे… ये Nisarga Cyclone मानों सबकुछ तहस-नहस करने पर उतारू हो। देखें मंजर