कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हरियाणा के जींद में बड़ी संख्या में वैक्सीन की चोरी का मामला सामने आया है…… यहां के सिविल हॉस्पिटल से कोरोना वैक्सीन की कुल 1710 डोज की चोरी हुई है…. जिसमें कोविशील्ड और Covaxin दोनों शामिल हैं…..जींद के सिविल हॉस्पिटल के पीपीसी सेंटर से कोविशील्ड की 1270 और Covaxin की 440 डोज की चोरी सामने आई है……. इसके साथ ही फाइल भी चोरी हो गई है…