Covid Vaccine: एस्ट्राजेनेका ने पहली बार स्वीकार किया कि उसके कोविड वैक्सीन (covid vaccine) से एक दुर्लभ दुष्प्रभाव हुआ जिसके परिणामस्वरूप रक्त के थक्के और कम रक्त प्लेटलेट गिनती हुई। समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव (ram gopal yadav) ने कोविड वैक्सीन (covid vaccine) को लेकर मोदी सरकार की नीतियों पर हमला बोला है. उन्होंने (ram gopal yadav) कहा कि कोविड वैक्सीन (coronavirus vaccine) से ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी बीमारियां हो रही हैं. देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीन (covid vaccine) के आफ्टर इफेक्ट सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने जल्दबाजी में सब कुछ किया, इसकी जांच होनी चाहिए. सुनिए क्या बोल रहे हैं ये दिग्गज नेता, इसी के साथ लोगों की परेशानियों के बारे में बात करते हुए इसके साइड इफ़ेक्ट(covishield side effects) के बारे में भी नेताओं ने बताया.